Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Oct 08, 2013 - 18:00:45 PM |
Title - अब 500 में मुंबई पहुंचाएगी साकेत एक्सप्रेसPosted by : nikhilndls on Oct 08, 2013 - 18:00:45 PM |
|
स्टेशन से दिल्ली, मुंबई की यात्रा स्लीपर में करने वालों को अब पांच से दस रुपये ज्यादा देने होंगे जबकि एसी थर्ड में 25 व एसी सेकेंड में 40 रुपये ज्यादा देने होंगे। इससे अब स्टेशन से मुंबई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस से स्लीपर में यात्रा करने वाले यात्रियों को पूरे पांच सौ रुपये का टिकट बनवाना होगा। |