Indian Railways News => | Topic started by Jitendar on Jun 29, 2012 - 15:00:32 PM |
Title - अफसर देख आरक्षण केन्द्र से भागे दलालPosted by : Jitendar on Jun 29, 2012 - 15:00:32 PM |
|
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के शीर्ष अधिकारी व उनकी टीम ने बुधवार की रात लखनऊ-सीतापुर रेलखण्ड का औचक निरीक्षण किया। लखनऊ सिटी आरक्षण केन्द्र में अफसर को देख आधा दर्जन आरक्षण दलाल भाग गये, जबकि सीतापुर आरक्षण केन्द्र में स्थिति कुछ ऐसी ही थी। जीआरपी जवान ने अवैध वेण्डर को तत्काल टिकट के लिए लाइन में लगवाया था। झरेखापुर रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी अलर्ट मिले, लेकिन सीतापुर रेलवे स्टेशन के निकटवर्ती स्पेशल रेलवे क्रासिंग गेट पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन सोता मिला। बृहस्पतिवार को इसके खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट दी गयी है। लखनऊ मंडल के डीआरएम विनोद कुमार यादव के निर्देश पर आरक्षण दलालों व संरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार की रात वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राधेश्याम, मंडल वाणिज्य निरीक्षक एमपी सिंह व अन्य सदस्य रात्रिकालीन औचक निरीक्षण के लिए निकले। शाखाधिकारी ने सबसे पहले रात 21.45 बजे लखनऊ सिटी आरक्षण केन्द्र की जांच की तो आठ लोग तत्काल टिकट के लिए लाइन लगाये थे। जब मंडल वाणिज्य निरीक्षक ने इन लोगों से पहचान पत्र मांगा तो आधा दर्जन भाग गये, जबकि दो के पास पहचान पत्र मिला। अधिकारी ने लखनऊ सिटी के चौकी जीआरपी के प्रभारी एनके मिश्र को दलालों पर नजर रखने का निर्देश दिया। करीब ढाई घण्टे के बाद शाखाधिकारी की टीम सीतापुर आरक्षण केन्द्र पहुंची तो देखा की लाइन में दस लोग तत्काल टिकट के लिए लगे थे। यहां पर भी अफरा-तफरी मच गयी। करीब चार लोग मौका पाकर खिसक गये। लाइन में लगे एक व्यक्ति से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि जीआरपी जवान ने तत्काल टिकट के लिए खड़ा किया है, उसकी जांच की गयी तो पता चला, वह अवैध वेण्डर है। इसी क्रम में टीम झरेखापुर रेलवे स्टेशन पहुंची। जांच में स्टेशन मास्टर व अन्य रेलकर्मी अलर्ट मिले। टीम लखनऊ लौट रही थी। रास्ते में सीतापुर रेलवे स्टेशन के निकट नेशनल हाईवे पर स्थित स्पेशल रेलवे क्रासिंग गेट (75) की देर रात 1.20 बजे जांच की तो गेटमैन कमलेश कुमार श्रीवास्तव गहरी नींद में सो रहा था। निरीक्षक के जगाने के बाद उसकी आंख खुली। मानकनगर आरक्षण केन्द्र से तत्काल टिकटों के साथ धरे गये दो दलाल : आरपीएफ की अपराध आसूचना शाखा (सीआईबी) के उपनिरीक्षक श्रीनिवास मिश्र के नेतृत्व में टीम ने बृहस्पतिवार की सुबह मानकनगर आरक्षण केन्द्र में छापा मारा। इस कार्रवाई से दलालों में अफरा-तफरी मच गयी। कई दलाल तो भाग गये, लेकिन दो दलाल धरे गये। दलाल अमन कुमार द्विवेदी (पूरननगर/आलमबाग) के पास बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) का लखनऊ से जम्मूतवी का र्थड एसी व काशी विनाथ एक्सप्रेस (14257) का लखनऊ से नई दिल्ली का स्लीपर श्रेणी का तत्काल टिकट मिला, जबकि दूसरे दलाल विजय कुमार (मेंहदीखेड़ा/आरडीएसओ) की जांच की गयी तो उसके पास से झांसी इण्टरसिटी (11109) का लखनऊ से झांसी का एसी चेयरकार व सियालदह एक्सप्रेस (13151) से लखनऊ से जम्मूतवी का तत्काल टिकट मिला। दोनों के पास कई भरे व सादे आरक्षण मांगपत्र, करीब नौ सौ रुपये व मोबाइल फोन मिले। आरपीएफ ने दोनों को जेल भेज दिया। रिपोर्ट का इंतजार, बुकिंग क्लर्क पर गिरेगी गाज : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अनारक्षित टिकट पण्राली (यूटीएस)/पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) में तैनात बुकिंग क्लर्क ने 15 तत्काल टिकट खुद बना लिया। इसका खुलासा विशेष टीम की औचक जांच में हुआ था। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अिनी श्रीवास्तव ने बताया कि छोटे स्टेशनों पर यूटीएस/पीआरएस में जनरल टिकट के अलावा आरक्षित टिकटों की बुकिंग भी होती है। उन्होंने बताया कि आरक्षित टिकटों की बुकिंग सुबह दस बजे के बाद होती है, लेकिन शाहगंज के बुकिंग क्लर्क ने सुबह आठ बजे कम्प्यूटर खोलकर 15 तत्काल टिकट बना लिये थे। इस दौरान कोई यात्री नहीं होता है। उन्होंने बताया कि विशेष टीम की अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी बुकिंग क्लर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। |