| Indian Railways News => | Topic started by sushil on Aug 12, 2013 - 20:00:04 PM |
Title - अप्रैल-जुलाई 2013 में रेल राजस्व में 10.74 प्रतिशत की वृद्धिPosted by : sushil on Aug 12, 2013 - 20:00:04 PM |
|
|
भारतीय रेल को एक अप्रैल से 31 जुलाई 2013 के दौरान 44260.16 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 39969.24 करोड़ रुपये की आय हुई थी । इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में 10.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई । 01 अप्रैल-31 जुलाई, 2013 के दौरान माल भाड़े से 27924.26 करोड़ रुपये की आमदनी हुई, जो 01 अप्रैल-31 जुलाई, 2013 के दौरान बढ़कर 30492.06 करोड़ रूपए हो गई। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में आय में 9.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एक अप्रैल से 31 जुलाई 2013 के दौरान अर्जित कुल यात्री राजस्व 11631.28 करोड़ रूपए रहा जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 10320.40 करोड़ रुपये था। इसमें 12.70 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल से जुलाई 2013 के दौरान अन्य कोचों से अर्जित राशि 1307.87 करोड़ रूपए रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 1017.27 करोड़ रुपये थी। इसमें 28.56 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई । एक अप्रैल से 31 जुलाई 2013 के दौरान कुल यात्रियों की संख्या 2810.33 मिलियन रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 2843.39 मिलियन थी। इसमें 1.16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। उपनगरीय और गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में अप्रैल-जुलाई 2013 के बीच बुकिंग कराने वाले कुल यात्रियों की संख्या 1495.84 मिलियन और 1314.49 मिलियन थी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमश: 1459.48 मिलियन और 1383.91 मिलियन थी । इसमें क्रमश: 2.49 प्रतिशत की वृद्धि और 5.02 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। |