Indian Railways News => | Topic started by railgenie on May 14, 2012 - 00:00:30 AM |
Title - अपनी मांगों को ले ट्रक मालिकों ने ट्रेनों को रोकाPosted by : railgenie on May 14, 2012 - 00:00:30 AM |
|
भुवनेश्वर : केंदुझर जिले के लौह पत्थर खदानों से ट्रेन के बदले ट्रक से माल परिवहन करने की मांग कर आज सोमवार सुबह से ट्रक मालिकों ने रेल रोको आंदोलन शुरु कर दिया है। कई खदानों में काम रोक दिए जाने के कारण हजारों की संख्या में ट्रकें खड़ी हो गई हैं। इसी कारण ट्रक मालिकों के साथ ड्राइवर, हेल्पर व दिहाड़ी मजदूरी करने वाले को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ा। गैर कानूनी ढंग से लोहा खदानों से लाखों रुपये के मूल्य का लोहा पत्थर चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश पर खनिज विभाग के 9 अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसके बाद लौह खदानों में काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया। सिर्फ सरकारी खदान ओएमसी द्वारा एवं कुछ बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा ट्रक के बदले मालगाड़ी द्वारा पाराद्वीप बंदरगाह एवं कारखानों तक भेजा जाता है। भुखमरी से बचने के लिए तीन ट्रक मालिक संघों द्वारा रेल के बदले ट्रक से परिवहन कराने की मांग कर केंदुझर में सभी रेलगाड़ियों को रोक दिया गया है। इसी कारण इसी रास्ते पर चले वाली भुवनेश्वर केंदुझर एक्सप्रेस व अन्य रेलगाड़ी तथा मालगाड़ी अलग स्टेशनों पर खड़ी हैं। |