Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 04, 2018 - 15:54:01 PM


Title - अत्यधिक किराया होने के कारण यात्री सैलून डिब्बों से रह रहे हैं दूर
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 04, 2018 - 15:54:01 PM

रेलवे की शाही सवारी अर्थात सैलून डिब्बों को रेलवे ने आम यात्रियों के लिए खोल दिया था | प्रयोग के तौर पर रेलवे ने सबसे पहले दिल्ली से चलने वाली ट्रेन में लगाया था | परन्तु किराया अत्यधिक होने के कारण आज तक मात्र एक ही बुकिंग हुयी है वो भी दिल्ली से कटरा तक |
इन डिब्बों में यात्रा करने के लिए यात्रियों से रेलवे एसी प्रथम के किराये 18 गुना अधिक किराया मांग रहा है | उदाहरण के तौर पर दिल्ली से गोवा तक अगर आपको सैलून कोच में सफर करना है तो आपको तीन लाख रूपए तक चुकाने पड़ेंगे |
एक सैलून कोच में होटल जैसी व्यवस्था होती है - लिविंग रूम, दो एयर कंडीशन बैडरूम, डायनिंग एरिया, आत्ताच बाथरूम सहित तमाम सुविधाएं होती हैं | प्रत्येक कोच में आठ बेड होते हैं और हर कोच में अटेंडेंट भी उपलब्ध कराया जाता है | 
आइआसीटीसी को रेलवे ने 10 सैलून दिए थे जिसमे से अभी तक मात्र एक बुक हुआ है |

-HINDI-