Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 26, 2018 - 22:20:28 PM


Title - अजमेर - रामेश्वर हमसफर ट्रेन गुरुवार से
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 26, 2018 - 22:20:28 PM

रेलवे ने अजमेर से रामेश्वर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 19603  / 19604  हमसफर ट्रेन को चलाने के लिए रास्ता साफ़ कर दिया है. नियमित रूप से ये ट्रेन हर शनिवार को रात 09:25  पर अजमेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 04:20  पर रतलाम पहुंचेगी. रतलाम से ये ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर, देवास और भोपाल होते हुए मंगलवार को सुबह 3:15  पर रामेश्वर पहुँच जाएगी. 
वापसी में ये ट्रेन मंगलवार रात 10:15  पर रामेश्वर से चलेगी और अजमेर गुरुवार रात 11:25  बजे पहुंचेगी.

ट्रेन का उद्घाटन गुरुवार कप अजमेर से किया जाएगा. गुरुवार को ये अजमेर से सुबह साढ़े ग्यारह बजे  रामेश्वर चलेगी.
अजमेर से रामेश्वर के बीच ये ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी -चत्तौड़गढ़, रतलाम, लक्ष्मीबाईनगर, देवास, मक्सी, भोपाल, इटारसी, बल्लरशाह और गुडूर.
यहाँ भी हो सकता है ठहराव -
भीलवाड़ा, नीमच, मंदसौर, फतेहाबाद, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, वारंगल, नेल्लोर, चेन्नई, मदुरै.

-HINDI-