Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 26, 2016 - 12:12:28 PM


Title - अजमेर-रतलाम ट्रेन जल्द ही होगी इंदौर तक
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 26, 2016 - 12:12:28 PM

अजमेर-रतलाम ट्रेन को क्यू ट्रैक के रास्ते इंदौर तक चलाने की अनुमति रेलवे बोर्ड ने दे दी है। पश्चिम रेलवे के पास मंजूरी के लिए पत्राचार हो चुका है और मंडल में अब सिर्फ जोन से अनुमति मिलनी बाकी है| 
सितंबर माह से क्यू ट्रैक पर मालगाड़ी चलाने की शुरुआत हो चुकी थी और तब से लेकर अब तक यात्री ट्रेन चलाने की अनुमति का इंतजार हो रहा है। पहले ऐसा कहा जा रहा था की पश्चिम रेलवे ही ये अनुमति दे देगा पर ऐसा हो नहीं सका और मामला रेलवे बोर्ड होते हुए रेल मंत्री तक पहुंचा। अब चूँकि बोर्ड ने मंत्री के अनुमोदन के बाद पश्चिम रेलवे को अनुमति दे दी है तो पछिम रेलवे के लिए ये औपचारिकता भर रह गया है|
रेलवे अधिकारियों का कहना है की अनुमति मिलते ही बस दो दिन में अजमेर-रतलाम ट्रेन को इंदौर तक बढ़ा दिया जाएगा। 
रात को 9 बजे ये ट्रेन रतलाम से निकलेगी और 10:30 बजे के बाद ही इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह इंदौर से ये ट्रेन सुबह 4:30 बजे बाद चलकर सुबह 6:00 बजे तक रतलाम आएगी जहाँ से ये अभी तक सुबह 6.30 बजे करीब अजमेर के लिए रवाना होती है।