Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 01, 2018 - 14:54:43 PM


Title - अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस आज से दौराई जाएगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 01, 2018 - 14:54:43 PM

 रेलवे ने आज से अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार दौराई कर दिया है| 

नई दिल्ली से चलने वाली 12015 अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस पहले की तरह 12:45 पर अजमेर पहुंचेगी और दस मिनट के ठहराव के बाद दौराई के लिए रवाना होगी और दोपहर 1:10 पर दौराई पहुंचेगी|

वापसी में 12016 अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दौराई से दोपहर 3:15 पर रवाना होगी और 3:30 पर अजमेर पहुंचेगी| 15 मिनट के स्टॉप के बाद 3:45 पर जयपुर के लिए रवाना होगी|

अजमेर से दिल्ली के बीच दोनों तरफ से ठहराव और समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है|

-HINDI-