Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Feb 06, 2018 - 19:11:32 PM


Title - अजमेर और बांद्रा टर्मिनस के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन
Posted by : RailEnquiry Admin on Feb 06, 2018 - 19:11:32 PM

अजमेर और बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) के बीच गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को विनियमित करने के लिए, पश्चिम मध्य रेलवे ने विवरण के अनुसार इन दोनों के स्टेशनों के बीच विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा -
ट्रेन नंबर 09621 अजमेर - बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 1 रविवार से 26 जून तक हर रविवार को चलेगी। अजमेर प्रस्थान का समय सुबह 06:30 बजे  है और बांद्रा टर्मिनस पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 04:45 है।
ट्रेन नंबर 09622 बांद्रा टर्मिनस - अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल हर सोमवार को 2 अप्रैल से 25 जून तक चलेगी। बांद्रा टर्मिनस प्रस्थान का समय सुबह 06:15 है और अजमेर का आगमन समय अगले दिन सुबह 03:25 है।
ट्रेन संरचना -
1 एसी दो स्तरीय कोच, 2 एसी थ्री टायर कोच, 9 सेकंड क्लास स्लीपर कोच, 4 जनरल क्लास और 2 एसएलआर कोच
अजमेर और बांद्रा टर्मिनस के बीच दोनों दिशाओं में ठहराव -
सवाई माधोपुर, कोटा, भवानी मंडी और रतलाम स्टेशन
-HINDI-