Indian Railways News => Topic started by Mafia on Apr 16, 2013 - 06:00:33 AM


Title - अजब ट्रेन-गजब अंदाज, हैरान हैं लोग जानकर इस डबल डेकर के राज!
Posted by : Mafia on Apr 16, 2013 - 06:00:33 AM

anurag sharma  |  Apr 15, 2013, 09:33AM IST
भोपाल। भोपाल-इंदौर के लोगों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। भोपाल इंदौर के लिए जल्द ही एक डबल डेकर ट्रेन शुरू की जा रही है। इस ट्रेन से करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। अभी ट्रेन का ट्रायल चल रहा है।


हबीबगंज-इंदौर डबल डेकर ट्रेन शनिवार को ट्रायल पर इंदौर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर यह तीन जगह शेड से टकराई। रेलवे अधिकारियों ने इसे सामान्य घटना बताते हुए ट्रायल को सफल घोषित कर दिया। ट्रेन सुबह करीब 6 बजे हबीबगंज स्टेशन से रवाना होकर 6.16 बजे भोपाल पहुंची। चार मिनट रुकने के बाद यह इंदौर के लिए रवाना हुई और सुबह 10.10 बजे (तय समय से आधा घंटा लेट) इंदौर पहुंची। ट्रायल रिपोर्ट अब जबलपुर और रतलाम मंडल के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) और आरडीएसओ लखनऊ को भेजी जाएगी। इसके आधार पर ही रेल मंडल को ट्रेन चलाने की मंजूरी मिलेगी।



हबीबगंज से वाया मक्सी व इंदौर से वाया उज्जैन होते हुए भोपाल आने-जाने के लिए ट्रेन का ट्रॉयल शनिवार सुबह 6 बजे शुरू हुआ। हबीबगंज के प्लेटफार्म नंबर 2 पर जैसे ही सिग्नल दिया गया डबल डेकर ट्रेन भोपाल की ओर रवाना हो गई। इसके बाद करीब 6.16 बजे डबल डेकर ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंच गई। यहां करीब 4 मिनट के हॉल्ट के बाद उसे इंदौर के लिए रवाना कर दिया गया। वाया मक्सी-देवास इस पहले ट्रॉयल में गाड़ी को चलाया गया। करीब सवा दस बजे डबल डेकर ट्रेन इंदौर के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंच गई।