Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 10:35:53 AM


Title - अगले स्टेशन के प्रतीक्षा सूची के पैसेंजर को स्वतः ही होआजएंगी खाली सीटें आवंटित
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 30, 2016 - 10:35:53 AM

भारतीय रेल यात्रियों की यात्रा को और आसान बनाने के लिए टिकटिंग प्रणाली में बदलाव ला रहा है| अभी तक ऐसा होता था की रेल गाडी के उद्गम स्थान पे जब आखिरी आरक्षण चार्ट जब तैयार होता था तो खाली सीटों को प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को आवंटित कर दिया जाता था| परंतु अगर उसके बाद भी सीटें खाली रह गयी तो आगे के आने वाले स्टेशनों के यात्री टीटीई के चक्कर लगाते रहते थे की अगर कहीं कोई सीट बची हो तो वो उन्हें मिल जाए|
पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने पीआरएस यानी यात्री आरक्षण प्रणाली में बदलाव लाते हुए अब उद्गम स्थान के आगे के आने वाले स्टेशनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को भी स्वतः बची हुई सीट्स आवंटित कर दी जाएं, ऐसा प्रावेशण कर दिया है|
रेलवे का ये कदम यात्रियों की सुविधा के लिए प्रसन्नता भरा है|