Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Sep 27, 2013 - 14:56:03 PM |
Title - अगले एक हफ्ते ट्रेनों की सवारी बंदPosted by : nikhilndls on Sep 27, 2013 - 14:56:03 PM |
|
लंबी दूरी की एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के साथ पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करना अगले एक सप्ताह तक काफी दुष्कर रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखण्ड पर प्रतिदिन परिचालित होनेवाली कई सवारी गाड़ियों को रद कर दिया गया है। इससे न सिर्फ दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी बल्कि कामकाजी नौकरी पेशा वाले लोगों का रूटीन भी प्रभावित होगा। पते की बात यह है कि रद ट्रेनों में दो ऐसी ट्रेनें शामिल हैं जो बगहा में सुबह छह बजे पहुंचती है और बेतिया से संध्या पहर पांच बजे खुलती हैं। इन दोनों ट्रेनों के रद हो जाने के कारण जिला मुख्यालय से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। इसके अलावा रामनगर, नरकटियागंज समेत सीमावर्ती यूपी से आने जानेवाले दैनिक यात्रियों को भी भारी परेशानी होगी। बताते चले कि सत्याग्रह एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, मड़ुवाडीह एक्सप्रेस समेत कई अन्य लंबी दूरी की रेलगाड़ियों के रद होने की सूचना पूर्व में ही दी जा चुकी है। जबकि सप्तक्रांति पोरबंदर एक्सप्रेससमेत कुछ अन्य गाड़ियों का रूट एक दिन परिवर्तित रहेगा। |