Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Aug 27, 2012 - 18:00:07 PM |
Title - अक्टूबर से लखनऊ रूट पर दौड़ेंगी विद्युत ट्रेनेंPosted by : railenquiry on Aug 27, 2012 - 18:00:07 PM |
|
जागरण संवाददाता, वाराणसी : सबकुछ ठीक रहा तो बनारस से लखनऊ रूट पर विद्युत चालित ट्रेनें अक्टूबर से दौड़ने लगेंगी और सफर अधिकतम चार से साढ़े चार घंटे का होगा। इसी क्रम में बनारस व इलाहाबाद के मध्य रेल विद्युतीकरण का काम पूर्ण करने के लिए दिसंबर का समय निर्धारित किया गया है। रेल विद्युतीकरण से जुड़े अफसरों ने रविवार को बताया कि मुगलसराय से कैंट सुल्तानपुर, श्रीकृष्णा नगर होकर लखनऊ तक रेल विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। अक्टूबर से बनारस से इस रूट पर विद्युत ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। दूसरी विद्युत लाइन मुगलसराय, बनारस, भदोही, जंघई, फाफामऊ होकर इलाहाबाद तक जाएगी। इस मार्ग का विद्युतीकरण दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे बनारस से इलाहाबाद की यात्रा अधिकतम दो घंटे में हो सकेगी। बताया गया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर चालकों व सहायक चालकों को इलेक्टि्रक इंजन चलाने का प्रशिक्षण लखनऊ में युद्धस्तर पर दिया जा रहा है। पावर केबिनों को इलेक्टि्रक सिस्टम से जोड़ दिया गया है। |