Indian Railways News => Topic started by puneetmafia on Sep 07, 2013 - 09:00:40 AM


Title - अक्टूबर से चलेगी ट्रेन : सीएओ
Posted by : puneetmafia on Sep 07, 2013 - 09:00:40 AM

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल मित्तल ने शुक्रवार को रक्सौल से छौड़ादानों तक आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने मिट्टी भराई, इंटर लॉकिंग, पुल निर्माण सहित अन्य कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं रेलवे यार्ड, प्लेटफार्म व नहर रेलवे ढाला की सूक्ष्मता से जांच की। साथ ही सहायक स्टेशन मास्टर के ऑपरेटिँग भवन का भी निरीक्षण किया। कार्योँ को देख उन्होंने संतोष जताया। इसके उपरांत उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम कोशिश में हैं कि आगामी अक्टूबर माह से छौड़ादानों से रक्सौल रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन हो सके। इसके लिए अधिकारियों को तेजी से कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के क्रम में मुख्य अभियंता वीएस चितौड़िया, उप मुख्य अभियंता संजय कुमार गुप्ता, पीडब्ल्यूआई बीएन चौबे, एरियन एसबी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।