Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 03, 2017 - 11:35:37 AM


Title - अक्टूबर से अधिकतम पांच मिनट ही स्टेशन पर ट्रेनें रुकेंगी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 03, 2017 - 11:35:37 AM

एक अक्टूबर से रेलवे ने ट्रेनों का स्टॉपेज काम करने का निर्णय लिया है | राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनें अधिकतम तीन मिनट का लिए ही बीच के स्टेशनों पर रुकेंगी जबकि एक्सप्रेस और मेल अधिकतम पांच मिनट तक रोकने का निर्णय लिया गया है | 
रेलवे इन दिनों लगातार नई ट्रेनें चलने के दबाव से जूझ रहा है | वर्तमान में चलने वाली ट्रेनों को रास्ता न मिलने के कारण ट्रेनें लेट हो रही हैं | नयी रेल लाइन बिछाना ही इस समस्या का समाधान है परन्तु उसमे काफी समय लगेगा | तत्काल समाधान के लिए रेलवे ट्रेनों के रुकने का समय कम करना चाहता है जो एक अक्टूबर से लागू होगा | 
इस योजना के अनुसार जिस ट्रेन का इंजन बीच सफर में बदलता है या उसमे डिब्बे जोड़े जाते हैं उन्हें ही 15 मिनट का अधिकतम समय मिलेगा | प्लेटफार्म पर ट्रेनों के कोच में पानी भरने के समय में भी 5  मिनट की कटौती कर 10 मिनट किया जाएगा| 
राजधानी, शताब्दी और गरीबरथ जैसी ट्रेनों का ठहराव अभी पांच मिनट होता है जिसे तीन मिनट कर दिया जाएगा | 

-HINDI-