Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 18:05:01 PM


Title - अक्टूबर में आ रहा है भारतीय रेलवे की तरफ से पहला पारदर्शी डिब्बा, कराएगा कश्मीर घाटी की सैर
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 11, 2016 - 18:05:01 PM

भारतीय रेलवे अक्टूबर में पहली बार पारदर्शी ट्रेन के डिब्बे उतारेगा| सुरेश प्रभु ने 2015 में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया था जिसे 2016 अक्टूबर में ही आईआरसीटीसी ओर रेलवे की अनुसंधान और विकास संस्था ने मिलकर पूरा कर दिया है|
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे इन पारदर्शी डिब्बों को ला रहा है| पहला डिब्बा कश्मीर घाटी में जाने वाली किसी भी सामान्य ट्रेन में लगाया जा सकता है इसके बाद और तीन डिब्बे दिसम्बर में रेलवे उतरेगा|
इन डिब्बों की लागत 4 करोड़ रूपए की आयी है, विदेशों में भी ऐसे डिब्बे देखे जा सकते हैं खासकर स्विट्ज़रलैंड की ग्लेसियर एक्सप्रेस में जो बहुत से पर्यटकों को खींचती है|