Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Jul 27, 2013 - 11:59:53 AM


Title - Train, Saturday, REACH, Nagpur - यात्रियों का इंतजार हुआ खत्म अब, शनिवार को स्टेशन पर पहुंचेंगी सभी
Posted by : RailXpert on Jul 27, 2013 - 11:59:53 AM

कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार वह पल आ ही गया, जिसका रेल प्रशासन के साथ यात्री भी इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार की दोपहर में हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह शुरू हो गया। अप व डाउन लाइन से ट्रेनों का आवागमन होने लगा। ऐसे में शनिवार को यात्रियों को एक सप्ताह के बाद लगभग सभी गाडिय़ों की सुविधा मिलेगी। हालांकि डेंजरप्वाइंट से गाडिय़ां धीमी रफ्तार से चलने की वजह गाडिय़ों की लेट-लतीफी जारी रह सकती है।
19 जुलाई को मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत सिंदी व तुलजापुर के बीच बाढ़ की वजह से रेल पटरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में दो दिन मुंबई-नागपुर रेल मार्ग पूरी तरह से ठप रहा था। दो दिन बाद जैसे-तैसे डाउन लाइन की मरम्मत कर यहां से कुछ गाडिय़ों को निकाला गया। घटना के लगभग पांच दिन बाद अप लाइन को भी शुरू कर दिया। लेकिन केवल एक लाइन पर ही गाडिय़ों का आवागमन होने से डाउन लाइन कमजोर हो गई थी।
ऐसे में गुरुवार की रात से 17 घंटे का ब्लॉक लेकर फिर डाउन लाइन को बंद कर दिया गया। इस बीच 40 से अधिक गाडिय़ां रद्द हुई और 100 से ज्यादा गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलीं। 50 गाडिय़ों को आधे सफर से ही लौटाया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन शुक्रवार की दोपहर में 1.30 बजे डाउन लाइन का काम पूरा कर रेल यातायात को दोनों लाइन से शुरू कर दिया गया।
जिसके चलते शनिवार को यात्रियों को नागपुर स्टेशन से गुजरनेवाली लगभग हर गाड़ी की सुविधा मिल जाएगी। हालांकि रेलवे समय सारिणी को पटरी पर आने के लिए थोड़ा इंतजार यात्रियों को करना पड़ सकता है। डाउन लाइन पर मरम्मत कार्य शुरू रहने से शुक्रवार को 17 घंटों का मेगा ब्लॉक लिया गया था। ऐसे में कई गाडिय़ों के रूट बदले गए व कई गाडिय़ों को रद्द किया गया जिससे यात्रियों को हलाकान होना पड़ा।
ट्रेन क्रमांक 12119 अमरावती-अजनी इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। वहीं 51285 भुसावल-नागपुर पैसेंजर नागपुर में नहीं आकर वर्धा से ही लौट गई। वहीं 57136 काजीपेठ-अजनी पैसेंजर भी अजनी में न आकर बल्लारशाह से ही रवाना हो गई। 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 12687 चेन्नई-देहरादून एक्सप्रेस, 14259 रामेश्वरम-वाराणसी एक्सप्रेस, 12295 बंगलूरू-पटना एक्सप्रेस, 15016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस व 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस नागपुर में न आकर बल्लारशाह, वर्धा, बडनेरा, भुसावल, खंडवा व इटारसी होकर गंतव्य की ओर बढ़ीं।