Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jun 23, 2013 - 06:30:09 AM


Title - train, DMU, railway, rohtak, haryana - अगले माह से रेवाड़ी के लिए डीएमयू भी, रोजाना दो फेरों की उम्म
Posted by : railgenie on Jun 23, 2013 - 06:30:09 AM

रेवाड़ी/रोहतक. शहर से रेवाड़ी तक की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही रेवाड़ी के लिए डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेन चलाई जाएगी। जुलाई माह से डीएमयू के शुरू होने की उम्मीद है तो कई गाड़ियों के समय में भी फेरबदल होने से भी यात्रियों को लाभ मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही समय सारणी का शेड्यूल जारी हो जाएगा।

 

दैनिक यात्रियों को होगा लाभ

सूत्रों के अनुसार रेवाड़ी के लिए डीएमयू जुलाई से संचालित किया जाना है। यह ट्रेन रेवाड़ी-रोहतक के बीच दिन में दो चक्कर लगाएगी। रोहतक से चलकर डीएमयू सुबह 6.50 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 7.10 बजे रोहतक के लिए रवाना होगी। यही गाड़ी शाम के 6.40 बजे ट्रेन वापस रेवाड़ी जाएगी तथा 7.10 बजे रोहतक के लिए रवाना होगी। डीएमयू ट्रेन चलने से यात्रियों को निश्चित रूप से खासा लाभ होगा।

 

इन ट्रेनों के समय में किया जा सकता है बदलाव

 रेवाड़ी से सादुलपुर के रास्ते हिसार को जाने वाली ट्रेन के समय में बदलाव किए जाने के संकेत अधिकारियों ने दिए हैं। यह ट्रेन फिलहाल शाम 7.10 बजे रेवाड़ी से चलती है। इसका समय बदलकर 7.25 किए जा सकता है। वहीं रेवाड़ी से फुलेरा के लिए शाम 7.05 बजे चलने वाली ट्रेन का समय बदलकर 7.20 बजे किए जाने की प्रबल संभावना है।  अधिकारियों के अनुसार यात्री काफी समय से इन ट्रेनों के समय बदले जाने की मांग कर रहे थे। रेवाड़ी-रोहतक ट्रेन के समय में बदलाव के लिए लोग काफी समय से मांग कर रहे हैं। इसलिए इस ट्रेन के समय में बदलाव पर लोगों की खास नजर है। अभी यह ट्रेन सुबह 4.45 पर रेवाड़ी से रोहतक के लिए चलती है।

 

रेवाड़ी से सादुलपुर के रास्ते हिसार को जाने वाली ट्रेन के समय में बदलाव किए जाने के संकेत अधिकारियों ने दिए हैं। यह ट्रेन फिलहाल शाम 7.10 बजे रेवाड़ी से चलती है। इसका समय बदलकर 7.25 किए जा सकता है। वहीं रेवाड़ी से फुलेरा के लिए शाम 7.05 बजे चलने वाली ट्रेन का समय बदलकर 7.20 बजे किए जाने की प्रबल संभावना है।  अधिकारियों के अनुसार यात्री काफी समय से इन ट्रेनों के समय बदले जाने की मांग कर रहे थे। रेवाड़ी-रोहतक ट्रेन के समय में बदलाव के लिए लोग काफी समय से मांग कर रहे हैं। इसलिए इस ट्रेन के समय में बदलाव पर लोगों की खास नजर है। अभी यह ट्रेन सुबह 4.45 पर रेवाड़ी से रोहतक के लिए चलती है।

 

शीघ्र जारी की जाएगी लिस्ट:एसएम

रेवाड़ी-रोहतक के लिए डीएमयू ट्रेन चलाए जाने की योजना है। संभवत: जुलाई में ट्रेन शुरू हो जाएगी। रेवाड़ी-रोहतक के लिए चल रही पैसेंजर ट्रेन के समय में बदलाव संभावित है, लेकिन इसकी अधिकारिक सूचना उनके पास नहीं है।