Indian Railways News => Topic started by sushil on Oct 08, 2013 - 15:00:49 PM


Title - Three suspect in Vindhyachal Station
Posted by : sushil on Oct 08, 2013 - 15:00:49 PM

मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को तीसरे पहर लगभग चार बजे लाल पैंट, सफेद शर्ट पहने व हाथ में बैग लिए तीन संदिग्ध युवकों के दिखने की सूचना पर पुलिस प्रशासन मेला क्षेत्र में सतर्क हो गया। क्राइम ब्रांच टीम के इंसपेक्टर आशुतोष ओझा, केके चौबे के नेतृत्व में फोर्स स्टेशन पर पहुंच गई। मदद के लिए जीआरपी को भी लगाया गया। स्टेशन व आसपास के चप्पे चप्पे की तलाशी ली गई। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया। हालांकि चेकिंग के दौरान किसी संदिग्ध को पकड़ा नहीं जा सका।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि संदिग्ध की सूचना पर स्टेशन व आसपास के इलाके में पुलिस द्वारा चेकिंग जारी है। प्रशासन सतर्क है। खुफिया अधिकारी व क्राइम ब्रांच द्वारा आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। यह पूछने पर की क्या अलर्ट घोषित किया गया है, डीएम ने कहा कि सतर्कता बरती जा रही है। दिन-रात चेकिंग चल रही है। सीओ व अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी मजिस्ट्रेटों के साथ लगाए गए हैं। वहीं मेला प्रभारी व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एके सिंह ने बताया कि संदिग्धों के दिखाई देने की सूचना पर जांच पड़ताल की गई लेकिन कोई मिली नहीं। मेला क्षेत्र में जवानों को अलर्ट कर दिया गया है।
जेल से फरार आतंकी तो नहीं!
मीरजापुर में देखे गए संदिग्धों में से एक की शक्ल एक अक्टूबर को खंडवा जेल से भागे सिमी के छह आतंकियों में से मिलती जुलती थी! खुफिया सूत्रों के मुताबिक बाद में उसकी लोकेशन वाराणसी की ओर जाने वाली एक बस में मिली। इसपर मीरजापुर पुलिस ने कई बसों की जांच कराई लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी। वाराणसी समेत आसपास के जिलों की पुलिस व खुफिया तंत्र को सतर्क कर दिया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों खंडवा जेल से सात आतंकी फरार हो गए थे। इनमें से एक को पुलिस ने दबोच लिया था जबकि बाकी छह का अब तक पता नहीं चला।
फेसबुक पर संदिग्ध की फोटो: सोमवार रात वाराणसी पुलिस ने फेसबुक पर खंडवा जेल से फरार मोहम्मद तहसीन अख्तर नामक आतंकी की फोटो अपलोड कर दी। उसपर एनआइए ने दस लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने अपील की है कि कहीं भी इसके दिखाई पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें।