Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Sep 03, 2013 - 15:56:22 PM |
Title - STING OPERATION of Police Extortion in trainPosted by : irmafia on Sep 03, 2013 - 15:56:22 PM |
|
गोरखपुर. गरीब हर जगह कुचला जाता। गरीबी अभिशाप है। ऐसा आपने हर जगह सुना होगा। यदि इसका साक्षात नमूना देखना हो तो गोरखपुर से होकर गुजरने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस या जनसेवा एक्सप्रेस के जनरल क्लास में सफ़र करके देखिये, गरीबी वाकई आपको अभिशाप लगने लगेगी। इसका एहसास आपको कराएंगे खाकी वर्दीधारी जीआरपी के सिपाही जो बदकिस्मती से यात्रियों की सुविधा के लिए तैनात हैं। ये वर्दीधारी गुंडे यात्रियों से उनकी पहचान और पैसे दोनों छीन लेते हैं। इनकी बेशर्मी और गुंडई का आलम यह है कि न तो जीआरपी का कोई अफसर और न रेलवे के बड़े अधिकारी, इनके खिलाफ कोई भी एक्शन लेने को तैयार नहीं हैं। यात्रियों ने दैनिकभास्कर.कॉम के रिपोर्टर को इस बात की सूचना दी थी कि जीआरपी के सिपाही अवैध तरीके से अवध आसाम और जनसेवा एक्सप्रेस के जनरल क्लास के डिब्बे में घुसकर यात्रियों से मारपीट करते हैं और पहचान पत्र दिखाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। हमने इसकी तस्दीक करने की ठानी। इसके लिए हमने अवध आसाम एक्सप्रेस अप और डाउन दोनों में रियलिटी चेक किया। नतीजा सामने था, यात्रियों को न केवल मारापीटा जाता है बल्कि उन्हें बेईज्जत कर ट्रेन से उतार भी दिया जाता है। कई बार तो ये खाकी वर्दी के जल्लाद उत्तर प्रदेश और बिहार के छोटे शहरों से दिल्ली और हरियाणा के शहरों में मजदूरी करने वालों से उनका पहचान पत्र और जर्नी का टिकट छीनकर भाग चुके है। |