Indian Railways News => Topic started by AllIsWell on Aug 12, 2013 - 15:00:26 PM


Title - special trains for lucknow and delhi - आज जा रहें हैं दिल्ली तो जरूर पढ़ें ये खबर - Amar Ujala
Posted by : AllIsWell on Aug 12, 2013 - 15:00:26 PM

ईद के बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 11 अगस्त को दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियों के इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा नई दिल्ली से लखनऊ एसी स्पेशल और डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन 04209 वाराणसी से लखनऊ के रास्ते दिल्ली के लिए चलायी जाएगी।

यह ट्रेन 11 अगस्त को दोपहर 3:15 बजे छूटकर, शाम 4:50 बजे जंघई, शाम 7:05 बजे प्रतापगढ़, 7:44 बजे अमेठी, रात 8:43 बजे रायबरेली होते हुए 10:35 बजे लखनऊ आएगी।

यहां से बरेली व मुरादाबाद होकर ट्रेन सुबह 10:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10, एसी तृतीय व एसी द्वितीय कम्पोजिट की एक, एसी तृतीय की एक और एसएलआर श्रेणी की दो बोगियां लगेंगी।

इसी तरह 14 अगस्त को एसी स्पेशल ट्रेन 04208 नई दिल्ली से शाम 7:30 बजे रवाना होगी। गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए ट्रेन 15 अगस्त की सुबह 04:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। रेलवे 11 अगस्त से 23 सितम्बर तक डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

ट्रेन 05903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ स्पेशल रविवार रात 1:50 बजे लखनऊ आकर चंडीगढ़ की ओर रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन 05904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सुबह 11:15 बजे लखनऊ होते हुए� डिब्रूगढ़ की ओर जाएगी।

लगेंगी अतिरिक्त बोगियां रेलवे 11 अगस्त को कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा। ट्रेन 14205 दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस में एसी तृतीय, 14207 पद्मावत एक्सप्रेस में एसी तृतीय, 12233 एसी एक्सप्रेस में एसी तृतीय की तीन, एसी द्वितीय की एक, एसी प्रथम की एक, 12231 चंडीगढ़ एक्सप्रेस में शयनयान व एसी तृतीय की एक-एक अतिरिक्त बोगियां लगाएगा