Indian Railways News => Topic started by Jitendar on Apr 16, 2013 - 00:00:43 AM


Title - special train from bhopal to indore. - AMAZING: अजब ट्रेन-गजब अंदाज, हैरान हैं लोग जानकर इस डबल डेकर
Posted by : Jitendar on Apr 16, 2013 - 00:00:43 AM

भोपाल। भोपाल-इंदौर के लोगों को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। भोपाल इंदौर के लिए जल्द ही एक डबल डेकर ट्रेन शुरू की जा रही है। इस ट्रेन से करोड़ों लोगों को फायदा मिलेगा। अभी ट्रेन का ट्रायल चल रहा है।     
हबीबगंज-इंदौर डबल डेकर ट्रेन शनिवार को ट्रायल पर इंदौर पहुंची। प्लेटफॉर्म पर यह तीन जगह शेड से टकराई। रेलवे अधिकारियों ने इसे सामान्य घटना बताते हुए ट्रायल को सफल घोषित कर दिया। ट्रेन सुबह करीब 6 बजे हबीबगंज स्टेशन से रवाना होकर 6.16 बजे भोपाल पहुंची। चार मिनट रुकने के बाद यह इंदौर के लिए रवाना हुई और सुबह 10.10 बजे (तय समय से आधा घंटा लेट) इंदौर पहुंची। ट्रायल रिपोर्ट अब जबलपुर और रतलाम मंडल के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) और आरडीएसओ लखनऊ को भेजी जाएगी। इसके आधार पर ही रेल मंडल को ट्रेन चलाने की मंजूरी मिलेगी।      
हबीबगंज से वाया मक्सी व इंदौर से वाया उज्जैन होते हुए भोपाल आने-जाने के लिए ट्रेन का ट्रॉयल शनिवार सुबह 6 बजे शुरू हुआ। हबीबगंज के प्लेटफार्म नंबर 2 पर जैसे ही सिग्नल दिया गया डबल डेकर ट्रेन भोपाल की ओर रवाना हो गई। इसके बाद करीब 6.16 बजे डबल डेकर ट्रेन भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंच गई। यहां करीब 4 मिनट के हॉल्ट के बाद उसे इंदौर के लिए रवाना कर दिया गया। वाया मक्सी-देवास इस पहले ट्रॉयल में गाड़ी को चलाया गया। करीब सवा दस बजे डबल डेकर ट्रेन इंदौर के प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंच गई।
हबीबगंज से इंदौर के बीच दो फेरों में चलाई जाने वाली डबल डेकर ट्रेन बाहर से ही नहीं अंदर से भी काफी आकर्षक व मन मोह लेने वाली है। इस ट्रेन के कोचों में सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसके दुर्घटनाग्रस्त होने पर वे एक-दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ेंगे। वहीं, हर मौसम के अनुरूप उसमें सीट का कपड़ा लगाया गया है। इसके अलावा टॉयलेट में दाड़ी बनाने, नहाने, लिक्विड सोप सहित कई सुविधाएं दी गई हैं।
हाई स्पीड: स्टेनलैस स्टील के होने के कारण इन कोचों को अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा। हालांकि हबीबगंज-इंदौर के बीच यह रफ्तार 110 से 130 रहने की संभावना है। इस गाड़ी को चलाने से पहले कमिश्नर रेलवे सेफ्टी चेतन बख्शी या उनके प्रतिनिधि भी टेस्टिंग के दौरान मौजूद रहेंगे।
न झटके न आग:
इस ट्रेन की सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि इसके सारे कोचों को पूरी तरह जर्क व स्मोक लैस टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। इसके लिए मॉडर्न सस्पेंशन और स्मोक फ्री जोन बनाए गए हैं।
बाद में बढ़ सकती है स्पीड
डबल डेकर ट्रेन हबीबगंज से सुबह 6 बजे चलकर 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस प्रकार यह 3 घंटे 40 मिनट का समय लेगी। वहीं, वर्तमान में आईएसबीटी से चलाई जा रही वॉल्वो बसें साढ़े तीन घंटे में इंदौर पहुंच रही हैं। जबकि, इंदौर हबीबगंज इंटरसिटी 4 घंटे का समय लेती है। इस बारे में रेल अधिकारियों का कहना है कि मक्सी से देवास के बीच के ट्रैक में सुधार होने के बाद इसकी स्पीड बढ़ सकती है।
रेलवे बोर्ड से निर्धारित टाइमटेबल के अनुसार ही रनिंग टाइम निर्धारित किया जाता है। फिलहाल इस ट्रेन का हबीबगंज से इंदौर
तक का रनिंग टाइम 3 घंटे 40 मिनट रखा गया है।
- केके दुबे, जनसंपर्क अधिकारी
रेल मंडल भोपाल
स्टॉपेज ने बढ़ाया समय
डबल डेकर ट्रेन को जब शुरू करने की घोषणा की गई थी, उस वक्त उसके स्टॉपेज भोपाल, शुजालपुर व देवास रखे गए थे। अब स्टॉपेज में सीहोर और मक्सी का नाम भी जुड़ गया है। एक स्टॉपेज पर ट्रेन को
कम से कम 10 से 12 मिनट का अतिरिक्तसमय लगता है। इस तरह दो स्टॉपेज बढ़ने से करीब 25 मिनट का समय बढ़ गया।

स्टेशन का नाम-  ट्रेन रवानगी का समय - ट्रेन आगमन का समय
हबीबगंज सुबह 6.00 शुरुआती स्टेशन
भोपाल सुबह 6.15 सुबह 6.20
सीहोर सुबह 6.47 सुबह 6.48
शुजालपुर सुबह 7.17 सुबह 7.18
मक्सी सुबह 8.14 सुबह 8.15
देवास सुबह 8.48 सुबह 8.50
इंदौर सुबह 9.40 गंतव्य स्टेशन


२२१८४ इंदौर-हबीबगंज डबल डेकर एसी एक्सप्रेस
स्टेशन का नाम- ट्रेन की रवानगी का समय- ट्रेन के आगमन का समय
इंदौर शाम 7.35 शुरुआती स्टेशन
देवास रात 8.10 रात 8.12
मक्सी रात 8.55 रात 8.57
शुजालपुर रात 9.38 रात 9.39
सीहोर रात 10.09 रात 10.10
भोपाल रात 11.00 रात 11.05
हबीबगंज रात 11.20 गंतव्य स्टेशन