Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Oct 07, 2013 - 23:59:30 PM |
Title - Railway dministration has made arrangements for several special trains for Durga Pooja. | दुर्गा पूजPosted by : irmafia on Oct 07, 2013 - 23:59:30 PM |
|
लखनऊ। पूजा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ जंक्शन तक एक जोड़ी विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 02111 नम्बर की यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से 11 अक्टूबर को पूर्वाह्न् 11.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इसी प्रकार 02112 नम्बर की ट्रेन लखनऊ जंक्शन से 12 अक्टूबर को दोपहर 12.50 बजे चलेगी और अगले दिन पूर्वाह्न् 11.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों को आते-जाते कानपुर, उरई, झांसी, बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, इगतपुरी और कल्याण में ठहराव दिया गया है। इसमें एसी थ्री टियर के दस, एसी टू टियर के तीन और एसी फस्र्ट का एक कोच लगेगा। इसके अलावा इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए पैन्ट्रीकार भी लगेगी। |