Indian Railways News => | Topic started by Jitendar on Sep 02, 2012 - 00:00:29 AM |
Title - RAIL NEWS CENTER: रेल कर्मियों की समस्याओं का होगा समाधान : डीआरएमPosted by : Jitendar on Sep 02, 2012 - 00:00:29 AM |
|
छपरा/एकमा, जागरण टीम : वाराणसी मंडल के डीआरएम अजय विजयवर्गीय ने गुरुवार को छपरा जंक्शन एवं एकमा स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने छपरा जंक्शन के आरक्षण काउंटर, टिकट काउंटर, पूछताछ केन्द्र, रनिंग रूम, रेलवे कालोनी, बाहरी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंदगी देखकर संबंधित अधिकारी को साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया। रेलवे क्वार्टर में रेल कर्मियों के परिजनों ने बरसात में जलजमाव की समस्या से निदान कराने की मांग की। उन्होंने रेलवे कालोनी में जलजमाव की समस्या का निदान करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीआरएम ने पत्रकारों से कहा कि रेल कर्मियों की समस्याओं का जल्द समाधान होगा। उन्होंने कहा कि जंक्शन पर यात्री सुविधा और बेहतर की जाएगी। जंक्शन के निरीक्षण के बाद डीआरएम ने स्पेशल ट्रेन से एकमा स्टेशन गए। वहां उन्होंने प्लेटफार्म, बाहरी परिसर, टिकट काउंटर, आरक्षण केन्द्र, प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि एकमा स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल होगी। एकमा स्टेशन पर एकमा यात्री संघ ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक बीएन शर्मा, सीडीओ अशोक कुमार गुप्ता, आरपीएफ प्रभारी एसएन ठाकुर सहित कई स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे। |