NTES नेशनल ट्रेन इन्क्वारी पर लापरवाही छुपाने के लिए फीड की जा रही ट्रेनों की गलत जानकारी by RailEnquiry Admin on 07 October, 2017 - 11:53 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | NTES नेशनल ट्रेन इन्क्वारी पर लापरवाही छुपाने के लिए फीड की जा रही ट्रेनों की गलत जानकारी on 07 October, 2017 - 11:53 AM | |
नेशनल ट्रेन इन्क्वारी सिस्टम (NTES) को रेलवे अफसरों ने अपनी लापरवाही छुपाने का हथियार बना लिया है | ऑपरेटिंग विभाग के अफसर घंटों लेट चल रही ट्रेन के भी सही समय पर पहुँचने और छूटने की जानकारी इस सिस्टम पर अपडेट कर रहे हैं | इसका खामियाजा रोजाना उन हजारों रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है, जो NTES पर ट्रेन का स्टेटस देखकर समय पर स्टेशन पहुँच जाते हैं, फिर उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है | |