Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on May 12, 2012 - 12:00:43 PM |
Title - no sequirity on bhopal railway junction - रेलवे सुरक्षा की पोल खोलती ये तस्वीरें हैरान करने वाली हैंPosted by : nikhilndls on May 12, 2012 - 12:00:43 PM |
|
भोपाल। रेल मंत्रालय के अंतर्गत प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. अनिल काकोडकर की अध्यक्षता में हाई-लेवल सेफ्टी रिवीव कमेटी गठित की गई। कमेटी ने रिपोर्ट में सभी रेलवे क्रॉसिंग ‘मानव व मानवरहित’ को हटाने के लिए 50 हजार करोड़ रु. और यूरोपियन स्टाइल के एडवांस्ड सिग्नलिंग सिस्टम के लिए 20 हजार करोड़ रु. व्यय की अनुशंसा की है। इसके अलावा आईसीएफ डिजाइन के कोच की अपेक्षा एलएचबी कोच को अधिक सुरक्षित बताया है। इसके उपयोग पर आगामी पांच वर्ष में 10 हजार करोड़ रु. व्यय होने का अनुमान है। |