Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Oct 20, 2014 - 15:24:44 PM


Title - new passenger train Starting today between Bina-Katni
Posted by : ankurpatrika on Oct 20, 2014 - 15:24:44 PM

[center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/Saugor_station1820-10-2014-07-52-99N.jpg[/img][/center]
सागर। बीना से कटनी के बीच सागरवासियों को एक नई पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिली है। सोमवार से नई पैसेंजर ट्रेन बीना से कटनी बाया सागर होकर चलना प्रारंभ कर देगी। नई ट्रेन के चलने से बीना से सागर आने वाले मुसाफिरों को काफी राहत मिलेगी। वहीं नई पैसेंजर ट्रेन चालू होने के चलते रेलवे ने दमोह-कोटा और पहले से चल रही बीना-कटनी पैसेंजर के समय में कुछ फेरबदल भी किया है।
आज रवाना होगी नई ट्रेन

सोमवार दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर बीना रेलवे स्टेशन से नई पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कटनी के लिए रवाना किया जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में आठ सामान्य और दो एसएलआर कोच लगाए गए हैं। इसके अलावा दमोह-कोटा पैसेंजर को सुबह 8 बजे के बजाए 6.15 बजे चलाया जाएगा। वहीं पहले से चली आ रही बीना कटनी पैसेंजर को सुबह 6 के बजाय 8 बजे रवाना किया जाएगा। वहीं नई ट्रेन की सौगात देने के साथ ही रेलवे ने सागर से चलने वाली एक मात्र पैसेंजर ट्रेन सागर-चिरमिरी को बंद करने का निर्णय लिया है।
See more at: http://www.patrika.com/news/new-passenger-train-starting-today-between-bina-katni/1038889