Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Nov 13, 2012 - 06:01:04 AM |
Title - indian train ticket confirmation problem - अगर रेलवे ने बता दिया कन्फर्म टिकट, तो न करें पूरा भरोसाPosted by : eabhi200k on Nov 13, 2012 - 06:01:04 AM |
|
ग्वालियर। अगर आपने बरौनी मेल से यात्रा करने के लिए आरक्षण टिकट लिया है और यात्रा से पूर्व रेलवे साइट आरक्षण को कन्फर्म बता रही है तो भी आप इसके भरोसे न रहें। हो सकता है कि जब आप ट्रेन पर सवार होने जाएं तो आरक्षण टिकट कन्फर्म के बजाय वेटिंग या आरएसी में चला जाए। दरअसल, बरौनी मेल में ऐसा ही हो रहा है। रात में रेलवे की साइट पर आरक्षण कन्फर्म दिखता है और जब सुबह यात्री स्टेशन पर जाते हैं तो वहां चार्ट में वेटिंग या आरएसी लिखा होता है। रविवार को यात्रियों ने इस समस्या को लेकर स्टेशन पर हंगामा किया। स्टेशन पर सुबह ट्रेन पर सवार होने पहुंचे यात्रियों का कहना था कि रात में रेलवे की साइट पर उनका आरक्षण टिकट कन्फर्म बताया गया था और अब चार्ट में आरएसी लिखा हुआ है। दो दिन का सफर वे बैठे-बैठे कैसे करेंगे। उन्होंने डिप्टी एसएस कार्यालय में शिकायत की तो उन्हें बताया गया कि ट्रेन में जिस अतिरिक्त कोच को जोड़े जाने का फैसला लिया गया था, उसे तकनीकी खराबी के कारण नहीं जोड़ा गया। इसी कारण ऐसी समस्या आई है। |