irmafia | Western Railway grants additional stoppages to few trains at Valsad, Vapi and Bhilad on : September 24, 2013 - 14:56:36 PM |
MUMBAI: Western Railway has decided to provide stoppages to five pair of trains at Valsad, Vapil and Bhilad for the convenience of passengers. These stoppages have been given on experimental basis for a period of six months |
railgenie | Railway Recruitment Board exam held at 49 centres on : September 24, 2013 - 14:56:41 PM |
ALLAHABAD: Railway Recruitment Board examination was conducted at several centres in the city on Sunday. Chairman of Railway Recruitment Board Sanjeev Mathur said that RRB examination was conducted in two meetings. |
messanger | आरक्षण चार्ट रद कर खेला रिफंड का खेल दो आइडी इस्तेमाल, वाणिज्य प्रबंधक ने कहा-जांच होगी on : September 24, 2013 - 15:00:07 PM |
समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम बदस्तूर जारी है। पहले ट्रेन रद कर लाखों का वारा-न्यारा किया गया। अब आरक्षण चार्ट रद कर रिफंड काखेल खेलने की बात सामने आई है। इंटरनेट के जरिए जारी टिकट दो ही स्थिति में रिफंड होती है। जब चार्ट न बना हो और जब गाड़ी रद हो। समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम के खुलासे के बाद भारतीय रेल में ट्रेन रद करने को आवंटित आइडी सिर्फ डीसीएम और एसीएम तक सीमित कर दी गई। परंतु खिलाड़ियों ने तरीका बदलकर कार्यो को अंजाम देना शुरू कर दिया। अब ट्रेन के बदले आरक्षण चार्ट ही रद कर दिया जा रहा है।1दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565), शहीद एक्सप्रेस (14673), गरीबरथ एक्सप्रेस (12203), मिथिला एक्सप्रेस (13022) और ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) निशाने पर रहीं। 13 फरवरी 2013, सुबह 8.35 बजे दरभंगा से प्रस्थान करनेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का चार्ट उसी दिन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर पहली बार व सुबह 8.19 बजे दूसरी बार रद किया गया। इस कार्य को दरभंगा की आइडी संख्या डीबीजी जीएसएस द्वारा काउंटर नंबर दो से अंजाम दिया गया। पुन: 9 अप्रैल को खुलने वाली इसी गाड़ी के चार्ट को 8 अप्रैल की रात 10 बजकर 09 मिनट पर उसी आइडी से काउंटर संख्या तीन से रद किया गया। 29 अप्रैल को खुलने वाली उक्त ट्रेन का चार्ट भी 28 अप्रैल को दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से इसी आइडी पर रात 8.44 बजे रद किया गया। इसी तरह 30 मार्च को जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14673) का चार्ट 29 की रात्रि 9.12 बजे दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से डीबीजी आरपीजे द्वारा रद किया गया। 5 अप्रैल को दरभ्ांगा से पुणो जानेवाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) का चार्ट अपराह्न् 16.35 बजे डीबीडीएसकेजे द्वारा काउंटर संख्या 2 से उसी तिथि को दरभंगा में रद किया गया। जबकि गाड़ी खुलने का समय 16 बजकर 45 मिनट है। 3 मई को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) 1 मई को एसपीजी एपीवाई आइडी द्वारा 21.37 बजे एवं उसी ट्रेन का चार्ट रक्सौल से 19.28 बजे रद किया गया।1आरक्षण चार्ट एक बार बनकर तैयार हो जाने पर कैंसिल नहीं होता है। कोच की संख्या में वृद्धि होने या किसी वीवीआइपी की यात्र को लेकर कभी-कभार ऐसा होता है। अभी तक इस तरह की बात संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी।1- एमएएआइ हुमायूं1वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक |
eabhi200k | Mulanthuruthy ROB work gathers steam on : September 24, 2013 - 15:00:10 PM |
If all goes as per plans of the authorities concerned, the Mulanthuruthy Railway overbridge will become a reality soon. According to sources, the proposed overbridge will be constructed jointly by the Southern Railways and the Roads and Bridges Development Corporation of Kerala Limited (RBDC) at Chengolapadam level crossing near here. The project will be carried out using a fund of `24 lakh allotted by the State Government. Besides, Jose K Mani MP has allotted `10 lakh from his development fund. |
nikhilndls | Puja Special: Tatanagar-Vizag train flagged off on : September 24, 2013 - 15:55:34 PM |
JAMSHEDPUR: A 16-coach puja special express train to Vishakhapatnam was flagged off on Monday from Tatanagar station. |
riteshexpert | Railways to start power trading in the open market within next two months on : September 24, 2013 - 15:55:48 PM |
The resource-starved Indian Railways plans to start trading in power in the open market within the next two months. The Railways will sell its surplus power during the day when its demand is low while tariffs are high and buy it back at night when the demand peaks and tariffs are low. This move is expected to save the Railways about Rs 900-1,000 crore or 10% of its annual Rs 9,000-crore electricity bill. |
railgenie | Puja Special: Tatanagar-Vizag train flagged off on : September 24, 2013 - 16:00:08 PM |
JAMSHEDPUR: A 16-coach puja special express train to Vishakhapatnam was flagged off on Monday from Tatanagar station. |
messanger | Tough days ahead for railway passengers on : September 24, 2013 - 16:00:19 PM |
KANNUR: With the non-interlocked (NI) works at Shoranur station and the construction of the new platform in Shoranur scheduled to begin on Wednesday, traffic in the Malabar region will be badly hit as several trains along the route have either been canceled or rescheduled. The works will be carried out in connection with the line doubling between Shoranur and Karakkad railway stations. |
RailXpert | ..तो जल जाती पूरी ट्रेन on : September 24, 2013 - 17:55:40 PM |
दिलदार नगर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर एसी बोगी में धुआं निकलता दिखा. उस समय ट्रेन पूरे स्पीड में थी. गाड़ी आगे बढ़ते ही धुआं भी बढ़ता गया. अचानक बेडिंगवाले ने बताया कि एसी फस्र्ट क्लास बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी है. उसके बाद हम लोगों ने वैक्यूम खींच कर गाड़ी रोकी. अगर पांच मिनट भी उसी स्पीड में गाड़ी रहती, तो बोगी की आग पूरे ट्रेन में फैल सकती थी. सोमवार को मगध एक्सप्रेस में रोंगटे खड़ी कर देनेवाली अगलगी की घटना का यह आंखों देखा हाल झाझा के राकेश कुमार ने सुनाया. राकेश इसी ट्रेन की एसी टू बोगी में नौ नंबर बर्थ पर यात्र कर रहे थे. उन्होंने बताया कि भागमभाग में उस एसी बोगी में सफर कर रहे अधिकतर यात्रियों का सामान ट्रेन में ही छूट गया. लोग किसी तरह निकल कर भागे. अगलगी की वजह से यह ट्रेन सुबह 11.30 बजे के बजाय शाम 6.30 बजे पटना जंकशन पहुंची. इस ट्रेन में कई परीक्षार्थी भी थे, जो नयी दिल्ली से आइबीपीएस की परीक्षा देकर लौट रहे थे.चौसा रेलवे स्टेशन पर मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्र विकास परिषद सदस्यों द्वारा मगध एक्सप्रेस की बोगियों को जलने से बचाने में काफी सहयोग दिये जाने से प्रसन्न डीआरएम ने परिषद के शिष्टमंडल द्वारा दिये गये मांग पत्र में से बक्सर-मोकामा पैसेंजर ट्रेन को चौसा से चलाने की मांग को पूरा करने की घोषणा कर दी और शेष मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. घटना की सूचना पर डीआरएम दानापुर मंडल चौसा पहुंचे थे. |
Jitendar | आरक्षण चार्ट रद कर खेला रिफंड का खेल दो आइडी इस्तेमाल, वाणिज्य प्रबंधक ने कहा-जांच होगी on : September 24, 2013 - 17:55:51 PM |
समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम बदस्तूर जारी है। पहले ट्रेन रद कर लाखों का वारा-न्यारा किया गया। अब आरक्षण चार्ट रद कर रिफंड काखेल खेलने की बात सामने आई है। इंटरनेट के जरिए जारी टिकट दो ही स्थिति में रिफंड होती है। जब चार्ट न बना हो और जब गाड़ी रद हो। समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम के खुलासे के बाद भारतीय रेल में ट्रेन रद करने को आवंटित आइडी सिर्फ डीसीएम और एसीएम तक सीमित कर दी गई। परंतु खिलाड़ियों ने तरीका बदलकर कार्यो को अंजाम देना शुरू कर दिया। अब ट्रेन के बदले आरक्षण चार्ट ही रद कर दिया जा रहा है।1दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565), शहीद एक्सप्रेस (14673), गरीबरथ एक्सप्रेस (12203), मिथिला एक्सप्रेस (13022) और ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) निशाने पर रहीं। 13 फरवरी 2013, सुबह 8.35 बजे दरभंगा से प्रस्थान करनेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का चार्ट उसी दिन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर पहली बार व सुबह 8.19 बजे दूसरी बार रद किया गया। इस कार्य को दरभंगा की आइडी संख्या डीबीजी जीएसएस द्वारा काउंटर नंबर दो से अंजाम दिया गया। पुन: 9 अप्रैल को खुलने वाली इसी गाड़ी के चार्ट को 8 अप्रैल की रात 10 बजकर 09 मिनट पर उसी आइडी से काउंटर संख्या तीन से रद किया गया। 29 अप्रैल को खुलने वाली उक्त ट्रेन का चार्ट भी 28 अप्रैल को दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से इसी आइडी पर रात 8.44 बजे रद किया गया। इसी तरह 30 मार्च को जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14673) का चार्ट 29 की रात्रि 9.12 बजे दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से डीबीजी आरपीजे द्वारा रद किया गया। 5 अप्रैल को दरभ्ांगा से पुणो जानेवाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) का चार्ट अपराह्न् 16.35 बजे डीबीडीएसकेजे द्वारा काउंटर संख्या 2 से उसी तिथि को दरभंगा में रद किया गया। जबकि गाड़ी खुलने का समय 16 बजकर 45 मिनट है। 3 मई को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) 1 मई को एसपीजी एपीवाई आइडी द्वारा 21.37 बजे एवं उसी ट्रेन का चार्ट रक्सौल से 19.28 बजे रद किया गया।1आरक्षण चार्ट एक बार बनकर तैयार हो जाने पर कैंसिल नहीं होता है। कोच की संख्या में वृद्धि होने या किसी वीवीआइपी की यात्र को लेकर कभी-कभार ऐसा होता है। अभी तक इस तरह की बात संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी।1- एमएएआइ हुमायूं1वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|