Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 02, 2012 - 15:00:36 PM


Title - dangerous image of departing train taj express - ये 'भयावह' तस्वीरें देख आप ट्रेन में चढ़ने से कर सक
Posted by : eabhi200k on Jul 02, 2012 - 15:00:36 PM

ग्वालियर।भारतीय रेल यातायात का सबसे बड़ा साधन है। लंबी दूरी की यात्रा हो या छोटी दूरी की यात्रा रेलवे यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है। ऐसे में अगर कोई त्यौहार आ जाए, तो कंफर्म बर्थ वाले यात्रियों को भी अपनी सीट लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।   तस्वीरों में दिखाए गए दृश्य से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे में ट्रेन के अंदर चढ़ना कितना मुश्किल होता है। आमतौर पर ऐसे दृश्य बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में दिखता है, लेकिन यह ट्रेन झांसी और निजामुद्दीन के बीच चलने वाली ताज एक्सप्रेस है।