Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Sep 30, 2013 - 06:00:36 AM |
Title - Coaches will be increased in trains - सवारी गाडियों के बढ़ेंगे डिब्बेPosted by : railenquiry on Sep 30, 2013 - 06:00:36 AM |
|
अलवर। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीसीएम (मुख्य वाणिज्य प्रबंधक) दीपक छाबड़ा ने कहा है कि जयपुर-दिल्ली मार्ग पर संचालित सवारी गाडियों में जल्द ही डिब्बे बढ़ाए जाएंगे। इसके साथ ही अलवर स्टेशन पर फूड प्लाजा का काम भी जल्द शुरू होगा। छाबड़ा ने स्टेशन पर अन्य सुविधाएं बढ़ाने के भी स्थानीय रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिए। |