changing in railway reservation system - रेलवे रिजर्वेशन में नया रूल, पहले दें फिंगर इंप्रेशन, फिर ब by nikhilndls on 31 August, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | changing in railway reservation system - रेलवे रिजर्वेशन में नया रूल, पहले दें फिंगर इंप्रेशन, फिर ब on 31 August, 2012 - 06:00 PM | |
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस में इलेक्ट्रॉनिक टोकन सिस्टम लगाने की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शुक्रवार को इसका ट्रायल होगा। उम्मीद है कि एक सप्ताह में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। नई व्यवस्था लागू होने के बाद रिजर्वेशन टिकट के लिए घंटों लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं। रिजर्वेशन फार्म भरकर विंडो पर जमा करने पर टोकन मिल जाएगा। इसके बाद आप कुर्सी पर बैठकर आराम से अपने नंबर का इंतजार कर सकते हैं। टोकन नंबर आने पर विंडो के ऊपर लगे स्क्रीन पर यह डिस्प्ले हो जाएगा। इसके बाद विंडों पर पहुंचकर टिकट बनवाया जा सकता है। |