Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 23, 2013 - 23:57:03 PM |
Title - Bhopal Railway Station: parking near the platform, passengers strandedPosted by : riteshexpert on Sep 23, 2013 - 23:57:03 PM |
|
भोपाल. भोपाल रेलवे स्टेशन के छठवें प्लेटफॉर्म (ड्राइव इन प्लेटफॉर्म) के एंट्री गेट के बाहर ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ होने से रविवार को जाम के हालात बने रहे। नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस के आने और जाने के वक्त यात्रियों को छोड़ने व लेने आए वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान यहां ट्रैफिक पुलिस नदारद दिखी। प्लेटफॉर्म के पास भी वाहन चालकों ने जहां-तहां वाहन पार्क कर दिए। |