Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Jun 14, 2012 - 12:00:09 PM |
Title - AC double decker train will wait for the tour yet! - सफ़र के लिए अभी और इंतज़ार कराएगी डबल डेकर एसीPosted by : RailXpert on Jun 14, 2012 - 12:00:09 PM |
|
जयपुर. जयपुर से दिल्ली के बीच डबल डेकर एसी ट्रेन में जल्दी ही सफर करने की आस लगाए बैठे शहरवासियों की उम्मीद एक बार फिर टूट गई है। रेलवे प्रशासन ने जयपुर दिल्ली के बीच चल रही नॉन स्टाप ट्रेन के संचालन की अवधि 20 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी है। नॉन स्टाप के संचालन की अवधि बढ़ते ही यह स्पष्ट हो गया है कि डबल डेकर ट्रेन अब 30 जून से पहले नहीं चलेगी। पिछले दिनों रेल राज्यमंत्री के जयपुर दौरे के दौरान रेलवे जीएम आरसी अग्रवाल ने डबल डेकर ट्रेन के इस महीने के अंत तक संचालन शुरू करने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि ट्रेन के संचालन के लिए अभी रेलवे संरक्षा आयुक्त को हरी झंडी नहीं मिली है। साथ ही ट्रेन के कुछ डिब्बों में करंट नहीं पहुंचने की समस्या भी है। जिसका हल रेलवे प्रशासन अभी नहीं निकाल पाया है। |