Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on May 13, 2012 - 15:00:26 PM


Title - AC coaches are getting torn and dirty Bedshit - एसी डिब्बों में मिल रही हैं फटी व मैली बेडशीट - www.
Posted by : nikhilndls on May 13, 2012 - 15:00:26 PM

उदयपुर. उदयपुर से चलने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के वातानुकूलित डिब्बों में कॉकरोचों व चूहों की धमा चौकड़ी से यात्री परेशान हैं। यही नहीं एसी फस्र्ट में मंत्री तथा उच्चाधिकारियों को भी इस परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है।

यहां से चलने वाली खजूराहो एक्सप्रेस और दिल्ली जाने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस के एसी फस्र्ट व एसी सेकंड क्लास के फ्रिक्वेंट ट्रेवलर्स का कहना है कि बर्थ की दराजों में या मेगजीन बास्केट में कॉकरोच छिपे रहते हैं। रात्रि में लाइट ऑफ होते ही वे बर्थ पर सोए यात्रियों पर चढ़ जाते हैं। एसी फस्र्ट के कूपे में चूहे भी दिखाई देते हैं।