Indian Railways News => | Topic started by ConfirmTicket on May 08, 2012 - 03:00:42 AM |
Title - भिवानी का दिल्ली से रेल संपर्क कटा पैसेंजर गाडिय़ा दिल्ली की बजाय रोहतक तक चलीPosted by : ConfirmTicket on May 08, 2012 - 03:00:42 AM |
|
भिवानी : रोहतक के समीप अलसुबह पंजाब मेल के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते इस रूट की कई गाडिय़ां प्रभावित हुई। भिवानी से दिल्ली की ओर जाने वाली गाडिय़ों को या तो रद्द कर दिया या फिर पानीपत के रास्ते दिल्ली भेजा गया। रविवार अलसुबह साढ़े तीन बजे तकनीकी खराबी होने के कारण पंजाब मेल के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण इस मार्ग की अनेकों गाडियां प्रभावित हुई। इसमें से दिल्ली से भिवानी और दिल्ली से भिवानी आने वाली गाड़ी नंबर 54005, 54016 तथा 14723 कांलिदी एक्सप्रेस गाड़ी नहीं चल सकी। सिरसा एक्सप्रेस और किसान एक्सप्रेस को पानीपत के रास्ते दिल्ली भेजा गया। वहीं कांलिदी व गोरखपुर एक्सप्रेस को दिल्ली से ही वापस भेजना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक आरपी कौशिक ने बताया कि भिवानी से दिल्ली का ट्रैक रोहतक के समीप पंजाब मेल के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण प्रभावित है। ट्रैक ठीक किए जाने तक गाडिय़ां या तो रद्द रहेंगी या पानीपत के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा। |