IRCTC यात्रियों को बहुत जल्द देने जा रही एक और बड़ी सुविधा by railgenie on 13 May, 2012 - 04:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | IRCTC यात्रियों को बहुत जल्द देने जा रही एक और बड़ी सुविधा on 13 May, 2012 - 04:00 PM | |
ग्वालियर। अब हवाई टिकट बनवाने पर यात्री को सर्विस टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा, बल्कि डिस्काउंट भी मिलेगा। दरअसल, इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड केटरिंग कापरेरेशन (आईआरसीटीसी) शीघ्र ही हवाई ई-टिकट के लिए अलग से वेबसाइट शुरू करेगा। इस साइट पर हवाई यात्रियों को यह सुविधाएं दी जाएंगी।रेलवे ई-टिकट की तर्ज पर आईआरसीटीसी हवाई ई-टिकट की वेबसाइट शुरू कर रहा है। इस साइट से टिकट कराने पर हवाई यात्रियों को सर्विस टैक्स नहीं देना पड़ेगा, उल्टे निगम टिकट कराने वाले यात्री को डिस्काउंट भी देगा जो कि सौ रुपए या इससे अधिक हो सकता है। हालांकि, कुछ अन्य कंपनियां भी सर्विस टैक्स न लेने का दावा करती है। कापरेरेशन ने हवाई ई-टिकट की साइट शुरू करने के लिए एयर इंडिया, स्पाइस जेट, जेट एयरवेज, किंग फिशर, इंडिगो एयर लाइंस, गो एयर आदि हवाई सेवा कंपनियों से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कापरेरेशन की साइट पर रेलवे ई-टिकट की तर्ज पर ही कोई भी यात्री अपने एकाउंट से हवाई टिकट करवा सकेगा। |