सीबीआई को रेलवे ऑफिसर के ड्रेन पाइपों से मिले 10 लाख रूपये by ankurpatrika on 25 October, 2014 - 04:02 PM | ||
---|---|---|
ankurpatrika | सीबीआई को रेलवे ऑफिसर के ड्रेन पाइपों से मिले 10 लाख रूपये on 25 October, 2014 - 04:02 PM | |
नई दिल्ली। सीबीआई ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार रेलवे बोर्ड के अधिकारी रवि मोहन शर्मा के घर की ड्रेन पाइप से दस लाख से ज्यादा रूपए बरामद किए हैं। शर्मा की गिरफ्तारी के दो दिन बाद सीबीआई द्वारा उसके घर पर मारे गए छापे में लाखों रूपये कैश, आधा दर्जन लैपटॉप, आईफोन और कई अन्य स्मार्टफोन बरामद हुए हैं। सीबीआई को शर्मा के घर की ड्रेन पाइपों में छुपाए गए पैसों की बरामदगी के लिए उसे तोड़ना पड़ा। ड्रेन पाइंपों की अभी भी तलाशी जारी है। सूत्रों के मुताबिक जब सीबीआई की टीम शर्मा के घर पर पहुंची तो उनके परिजनों ने पैसों के बंडल ड्रेन पाइप में फ्लैश कर दिए। टीम अभी भी मजदूरों की मदद से सिवेज नाली में पैसों की तलाश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक टीम को दस लाख रूपए बरामद कर लिए और तलाश अभी जारी है। गौरतलब है कि शर्मा को बुधवार को हवाला के जरिए कथित तौर पर 5 लाख रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद शर्मा को 4 दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है। शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एक प्राइवेट टूर ऑपरेटर को फायदा पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने के बदले उससे कथित तौर पर रिश्वत ली थी। 1997 बैच के इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस ऑफिसर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने दूसरे कई और कॉन्ट्रैक्स के लिए भी रिश्वत ली। एजेंसी का कहना है कि वह शर्मा के अन्य अधिकारियों से संबंध के बारे में भी जांच कर रही है। एजेंसी उन लिंकों को ढूंढने में लगी है जो कि टूर ऑपरेटर्स के लिए ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने में शर्मा की मदद करते थे। - See more at: http://www.patrika.com/news/cbi-recovers-rs-10-lakh-from-drain-near-railway-officers-residence/1040043 |