लुटेरों से भिड़ी छात्रा तो चलती ट्रेन से फेंका by ankurpatrika on 20 November, 2014 - 05:10 PM | ||
---|---|---|
ankurpatrika | लुटेरों से भिड़ी छात्रा तो चलती ट्रेन से फेंका on 20 November, 2014 - 05:10 PM | |
भोपाल। महाकाल बाबा के दर्शन के लिए दिल्ली से उज्जैन आ रही कानपुर निवासी 29 वर्षीय छात्रा को बदमाशों ने चलती ट्रेन से फेंक दिया। घटना मंगलवार रात करीब दो बजे बीना स्टेशन के पहले मालवा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-7 में हुई। छात्रा को गंभीर हालत में बीना के अस्पताल लाया गया। सिर में गंभीर चोट आने के चलते जब छात्रा को होश नहीं आया तो डॉक्टरों ने उसे हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक पीडिता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। चश्मदीदों ने बताया कि छात्रा ऋतु त्रिपाठी जब सो रही थी, तब बदमाश उसका पर्स उठाकर भागने लगे। चोरी का आभास होते ही ऋतु जाग गई और बदमाशों के पीछे भागी। ट्रेन के गेट पर उसकी बदमाशों से झूमा-झपटी हुई, तभी बदमाशों ने उसे ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इतना सब कुछ होता रहा और डिब्बे के अन्य यात्री चुपचाप देखते रहे। गाड़ी जब तक रूकती, बदमाश कूदकर भाग गए। - See more at: http://www.patrika.com/news/students-clashed-thrown-from-the-moving-train-by-robbers/1049604 |