रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर रोड चुंगी तक भी सिटी बस शुरू by railgenie on 13 May, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
railgenie | रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर रोड चुंगी तक भी सिटी बस शुरू on 13 May, 2012 - 09:00 PM | |
लुधियाना : रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर रोड पर रहने वाले लोगों के लिए खुशी की खबर है। अब बस स्टैंड से फिरोजपुर रोड तक भी सिटी बस सर्विस शुरू कर दी गई है। इससे पहले ये सिटी बस सिर्फ बस स्टैंड से जालंधर बाइपास वाले रोड पर चल रही है। ये बसें निगम ने अपने खाते में से ली हैं, जोकि अशोक लेलैंड से खरीदी गई हैं। इससे पहले स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से केंद्र की स्कीम के तहत इन बसों को मंजूरी नहीं मिल रही थी, इसलिए अब ये बसें निगम ने अपने खाते में से पैसे खर्च कर शुरूकी हैं। निगम ने ये नान एसी लोअर फ्लोर बस अशोक लेलैंड से 35 लाख रुपये प्रति बस के हिसाब से खरीदी है। लुधियाना सिटी बस सर्विस लिमिटेड के अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि बस स्टैंड से फिरोजपुर रोड चुंगी तक दूसरा रूट शुरूकर दिया गया है, जिसका सर्वे निगम ने कुछ समय पहले किया था। बस स्टैंड से लेकर फिरोजपुर रोड चुंगी तक अब लोगों को ऑटो और रिक्शा के चक्कर में नहीं रहना पड़ेगा। अब इस रूट पर नगर निगम ने सिटी बस सेवा शुरूकर दी है, जोकि सुबह छह बजे से रात दस बजे तक हर दस से पंद्रह मिनट के अंतराल के बीच चलेगी। अभी फिलहाल इस रूट पर भी दस सिटी बसों को मंजूरी मिल गई है। इसके बाद अब निगम बाकी पेंडिंग बसों को मंगवा कर अन्य रूटों पर भी बसों को चलाएगा। निगम ने खर्च किए सिटी बसों पर पैसे केंद्र की स्कीम जेएनएनयूआरएम स्कीम के तहत चलने वाली सिटी बस में तकनीकी मुश्किलों के चलते अगले खेप की बसों को मंजूरी नहीं मिल रही थी, इस पर अब निगम ने ये बसें अपने खाते में से पैसे खर्च कर मंगवा ली। जिसके बाद निगम को आसानी से मंजूरी मिल गई। ये है रूट रेलवे स्टेशन से जगराओं पुल, दुर्गा माता मंदिर, भारत नगर चौक, बस स्टैंड, कोचर मार्केट चौक, भारत नगर चौक, भाईबाला चौक, आरती चौक, पीएयू गेट नंबर 2, गेट नंबर 1, वेरका मिल्क प्लांट, सेक्रेड हार्ट स्कूल, भाई रणधीर सिंह नगर, लोधी क्लब रोड, भाई रणधीर सिंह नगर एच जे ब्लाक, राजगुरु नगर व जीवन नगर से होती हुए फिरोजपुर रोड चुंगी तक जाएगी। ये होगा किराया पांच किलोमीटर तक : पांच रुपये पांच से दस किलोमीटर तक : दस रुपये दस से पंद्रह किलोमीटर : पंद्रह रुपये |