रेलवे टै्रक पर गिरा पेड़, यातायात हुआ प्रभावित by nikhilndls on 13 May, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | रेलवे टै्रक पर गिरा पेड़, यातायात हुआ प्रभावित on 13 May, 2012 - 09:00 PM | |
सतनाली : क्षेत्र में शनिवार को बरसात के साथ आए तेज अधड़ के कारण रेवाड़ी-हिसार रेलमार्ग पर एक भारी भरकम कीकर का पेड़ गिर गया। इससे कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित हो गया। यह पेड़ जिस समय रेल की पटरियों पर गिरा उसके मात्र 10 मिनट बाद ही वहा से हिसार से रेवाड़ी की ओर जा रही पैसेंजर गाड़ी गुजरने वाली थी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना रेलवे विभाग के कर्मचारियों को दी। कर्मचारियों के पहुचने से पहले हीं हिसार से रेवाड़ी जा रही पैसेंजर गाड़ी भी वहा पहुच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने गाड़ी से उतरकर वृक्ष को पटरियों से हटाया। यात्रियों ने बताया कि कीकर का पेड़ रेल पटरियों के बीचोंबीच गिर गया था, यदि चालक ने समय रहते सूझबूझ न दिखाई होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटनाक्रम के चलते ट्रेन आधा घटा लेट हो गई। इसके अलावा कस्बे के मुख्य चौक, महेंद्रगढ़ टी प्वाइट, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, सतनाली-दादरी मुख्य मार्ग, पुराना बाढ़डा रोड, एससी बस्ती, भैय्या मंदिर, कुंहारान मोहल्ले व कस्बे की मुख्य फिरनी सहित सभी मुख्य स्थानो पर बरसाती पानी जमा हो जाने से राहगीरो का निकलना मुश्किल हो गया है। इस बारे में सरपंच रमेश शेखावत से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पंचायत जलनिकासी की व्यवस्था कर रही है। जल्द ही बरसाती पानी के निकासी के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। |