यात्रियाेंं की सुरक्षा के लए कैमरे लगाए जाएं : उच्च न्यायालय by ankurpatrika on 29 November, 2014 - 05:19 PM | ||
---|---|---|
ankurpatrika | यात्रियाेंं की सुरक्षा के लए कैमरे लगाए जाएं : उच्च न्यायालय on 29 November, 2014 - 05:19 PM | |
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे बोर्ड से सुरक्षा के मद्देनजर जहां भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, वहां पर कैमरे लगवाने का प्रबन्ध करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने रेलवे सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई हेल्प लाइन नम्बर की दक्षता और कार्य प्रणाली की भी जानकारी अगली सुनवाई को तलब की है। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार सक्सेना और न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव की खण्डपीठ ने रेलवे पैसेन्जर्स की सुरक्षा के मद्देनजर विचाराधीन जनहित याचिका पर शुक्रवार को यह आदेश दिए। न्यायालय ने सुनवाई के समय पाया कि कई महत्वपूर्ण जगहों और रेलवे स्टेशनाें पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। - See more at: http://www.patrika.com/news/railway-should-install-cctv-cameras-for-passengers-safety-hc/1053764 |