मुंबई जाने के लिए अब साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन by sushil on 27 April, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
sushil | मुंबई जाने के लिए अब साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन on 27 April, 2012 - 09:00 PM | |
अम्बाला.गर्मियों की छुट्टियों में मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की रूपरेखा तैयार कर ली है। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चंडीगढ़ से मुंबई के बीच दो मई से आरंभ हो जाएगी जिसका हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगी। स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी रेल मुख्यालय द्वारा अलग-अलग रेल मंडलों को दे दी गई है जिसके बाद रिजर्वेशन काउंटरों पर इस ट्रेन की बुकिंग आरंभ कर दी गई है। स्पेशल ट्रेन झांसी, भोपाल रेल मार्ग के बजाए अजमेर, अहमदाबाद होते हुए मुंबई जाएगी। सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नंबर 04512-11 दो मई से 27 जून तक हर बुधवार को चंडीगढ़ से मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन तक जाएगी। चंडीगढ़ से स्पेशल ट्रेन सुबह पौने छह बजे चलेगी जोकि अम्बाला कैंट स्टेशन पर पौने सात बजे पहुंचेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह सवा नौ बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन ३ मई से 28 जून तक हर वीरवार दोपहर 12 बजे चलेगी जोकि अगले दिन शाम सवा चार बजे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी के दो डिब्बे, तृतीय श्रेणी के दो डिब्बे, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के सात डिब्बे व छह जनरल क्लास डिब्बे होंगे। यहां रुकेगी ट्रेन: चंडीगढ़ से बांद्रा के मध्य बीच मार्ग में स्पेशल ट्रेन अम्बाला, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, रिंग्स, फुलेरा, अजमेर, मारवाड़, फालना, आबू रोड, पालनपुर, महेशाना, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा, बहरुच, सूरत और बोरीविल्ली स्टेशन पर रुकेगी |