ओवरब्रिज निर्माण के लिए मिले सियासी दल by ConfirmTicket on 13 May, 2012 - 09:00 PM | ||
---|---|---|
ConfirmTicket | ओवरब्रिज निर्माण के लिए मिले सियासी दल on 13 May, 2012 - 09:00 PM | |
श्री मुक्तसर साहिब : जलालाबाद रोड स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एकजुट हो गई हैं। सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों की शनिवार को सिटी होटल में हुई बैठक में मिलकर संघर्ष करने का फैसला किया गया। इस बाबत वे शीघ्र राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से भी मिलेंगे। उन्होंने 14 मई को डिप्टी कमिश्नर परमजीत सिंह को ज्ञापन सौंपने का फैसला किया है। बैठक में शिरोमणि अकाली दल, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआईएम, बहुजन समाज पार्टी व पीपल्स पार्टी आफ पंजाब के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रतिनिधियों ने बताया कि ओवरब्रिज के लिए नगर कौंसिल ने नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दे दिया था और अगली कार्रवाई शुरू हो गई थी। फिर भी यह काम अभी तक सिरे नहीं चढ़ सका। उन्होंने कहा कि अब संयुक्त रूप से इस कार्य के लिए प्रयास किए जाएंगे। ओवरब्रिज बबने से ट्रैफिक समस्या से निजात मिलने के साथ ही रेलवे लाइन पार इलाके के बाशिंदों को भी लाभ होगा। बैठक में रेलवे इससे प्रभावित होने वाले दुकानदारों को मुआवजा देने पर भी जोर दिया गया। बैठक में शिअद के सरपरस्त कशमीर सिंह, भाजपा के मंडल प्रधान रविंदर कुमार कटारिया, एनजीओ प्रधान योगेश्वर योगी, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन मदन लाल धूड़िया, भंवर लाल, कांग्रेस के जसवंत सिंह, सीपीएम के इंद्रजीत, खरैती लाल, हरी राम, सीपीआई के जगरूप सिंह, बसपा के बिहारी लाल, पीपल्स पार्टी आफ पंजाब के करमजीत सिंह करमा, जनता दल के महाशा देव राज व कंज्यूमर अवेयरनेस ग्रुप के जिला प्रधान शाम लाल गोयल मौजूद थे। |