एक रेलवे स्टेशन बनाने की भी अनुमति नहीं by railgenie on 22 April, 2012 - 08:00 AM | ||
---|---|---|
railgenie | एक रेलवे स्टेशन बनाने की भी अनुमति नहीं on 22 April, 2012 - 08:00 AM | |
इंदौर। चार साल पहले इंदौर-दाहोद रेल लाइन योजना की शुरुआत हुई थी, उसके लिए रेल मंत्रालय ने अब तक एक भी नया रेलवे स्टेशन बनाने की अनुमति नहीं दी है। लाइन पर 16 नए स्टेशन बनना हैं जबकि छह वर्तमान स्टेशनों को अपग्रेड किया जाना है। ये कार्य डिटेल इस्टिमेट को स्वीकृति नहीं मिलने के चलते अटके हुए हैं। अधिकारियों ने पिछले साल जून में 1642 करोड़ रुपए का डिटेल इस्टिमेट स्वीकृति के लिए भेजा था, जो मंजूर नहीं हुआ। इस संबंध में रेल अधिकारी कहते हैं कि प्रोजेक्ट बड़ा है, इसलिए मंजूरी में समय लग रहा है। इधर, रेलवे यदि इंदौर से सागौर के बीच ही लाइन डाल दे तो मालगाड़ियां शुरू हो सकेंगी। इससे रेलवे की आय बढ़ने के साथ ही माल भेजने वाले व्यापारियों का पैसा भी बचेगा। |