आगरा, बनारस और अहमदाबाद स्टेशन बनेंगे वाई-फाई by ankurpatrika on 29 November, 2014 - 05:16 PM | ||
---|---|---|
ankurpatrika | आगरा, बनारस और अहमदाबाद स्टेशन बनेंगे वाई-फाई on 29 November, 2014 - 05:16 PM | |
अहमदाबाद। देश के जिन तीन रेलवे स्टेशनों को रेलवे वाई-फाई स्टेशन बनाने की कवायद कर रहा है, उसमें अहमदाबाद रेलवे स्टेशन भी है। अहमदाबाद के अलावा आगरा और वाराणसी स्टेशनों को वाई-फाई बनाया जाएगा। इन रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सिस्टम अगले वर्ष प्रथम तिमाही तक प्रारंभ होने की संभावना है। भारतीय रेलवे ने इसके लिए रशियन कम्पनी सिस्टेमा श्याम टेली सर्विसेज लिमिटेड (एसएसटीएल) के साथ समझौता किया है। सूत्रों के अनुसार कंपनी शीघ्र ही इन स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इससे पूर्व कंपनी गुडगांव मेट्रो में मुफ्त वाई-फाई सर्विस प्रारंभ कर चुकी हैं। लखनऊ और जयपुर में वाई-फाई सिस्टम लगाने की प्रक्रिया चल रही है, जहां मेट्रो सिस्टम बनाया जा रहा है। शुरूआती दौर में ये कम्पनी उपभोक्ताओं को छह माह तक मुफ्त में वाई- फाई सुविधा मुहैया कराएगी। इसके बाद वाई-फाई का इस्तेमाल करने पर चार्ज वसूला जाएगा। - See more at: http://www.patrika.com/news/indian-railways-to-set-up-wi-fi-hotspots-at-agra-ahmedabad-and-varanasi-railway/1053639 |