Indian Railways News => Topic started by riteshexpert on Sep 23, 2013 - 18:00:30 PM


Title - होशियारपुर-टांडा रेल मार्ग मंजूरी को भेजा
Posted by : riteshexpert on Sep 23, 2013 - 18:00:30 PM

होशियारपुर को टांडा और ऊना रेल मार्ग से जोड़ने के लिए सर्वे के बाद मंजूरी के लिए राष्ट्रीय योजना आयोग के पास भेज दिया गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री संतोष चौधरी ने दी। वह रविवार को होशियारपुर रेलवे स्टेशन का मुआयना करने के बाद त्रकारों से बातचीत कर रही थीं। वह यहां दो अक्टूबर को होशियारपुर-दिल्ली रेल सेवा शुरू करने की तैयारी का जायजा लेने के लिए आई थीं।
चौधरी ने निरीक्षण के दौरान फिरोजपुर मंडल के डीआरएम एनसी गोयल को कहा कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए बैठने और शौचालय आदि का प्रबंध करने के अलावा महिलाओं के विश्राम घर में कुर्सियों का प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने स्टेशन सुपरिंटेडेंट विद्या सागर को हिदायत की कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक और टिकट काउंटर खोलने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि होशियारपुर रेलवे स्टेशन से पहले जालंधर के लिए ही लोकल ट्रेन चलाई जा रही थी। इस बाद होशियारपुर से फिरोजपुर व अमृतसर के लिए सीधी रेल चलाई गई और अब दो अक्टूबर को होशियारपुर से दिल्ली रेल सुविधा शुरू की जा रही है। सोनालिका ग्रुप के एमडी दीपक मित्तल के नेतृत्व में चलाए जा रहे क्लीन एंड ग्रीन के इंचार्ज एसके पोंबरा ने बताया कि वन विभाग व नगर परिषद के सहयोग से रेलवे स्टेशन के पार्क व सफाई अभियान चलाया जाएगा और इसको हरा भरा बनाने के लिए पौधे लगाए जाएंगे।
इस मौके पर रेल विभाग के डिवीजन सेक्शनल इंजीनियर अशोक शर्मा, सहायक डिवीजन सेक्शनल इंजीनियर दिनेश कुमार शर्मा, सोनालिका के वाइस प्रेजीडेंट राकेश अग्रवाल, पूर्व विधायक चौधरी राम लुभाया, सोनी चौधरी, ओंकार सिंह मेजर, ब्रह्मशंकर जिंपा, कृष्णा सैनी, ठेकेदार महिंदर पाल, दलजीत सिंह खरदेहड़, रोहित खुल्लर, गुरइकबाल सिंह बोदल, विमल कुमार व चरनजीत सिंह भी मौजूद थे।