Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jan 02, 2017 - 10:40:42 AM


Title - हावड़ा से चेन्नई सेंट्रल के लिए विशेष एसी गाड़ी जनवरी में
Posted by : RailEnquiry Admin on Jan 02, 2017 - 10:40:42 AM

यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एसी विशेष गाड़ी हावड़ा से चेन्नई के बीच चलाने का निर्णय लिया है| ये गाड़ी पूर्णतया एसी रहेगी और कोई भी नॉन-एसी डिब्बा इसमें नहीं लगेगा|
हावड़ा से चेन्नई ये गाड़ी सात जनवरी से अट्ठाईस जनवरी तक सप्ताह में शनिवार को जाएगी| गाड़ी संख्या 00841 हावड़ा - चेन्नई सेंट्रल एसी साप्ताहिक विशेष हावड़ा से दोपहर बारह बजकर चालीस मिनट पर चलेगी और अगले दिन रविवार को तीन बजे के बाद चेन्नई सेंट्रल पहुँच जाएगी|
चेन्नई से हावड़ा आने वाली गाड़ी आठ जनवरी से उन्तीस जनवरी तक चलेगी और सप्ताह के हर रविवार को ये चेन्नई सेंट्रल शाम पांच बजकर दस मिनट पर चलकर अगले दिन सोमवार को साढ़े छह बजे हावड़ा पहुँच जाएगी| इस गाड़ी की संख्या है 00842 |
दोनों ही तरफ से ये गाड़ी इन स्टेशनों पर रुकेगी -
खरगपुर, भद्रक, कटक, भुबनेश्वर, खुर्द रोड, ब्रह्मपुर, विशाखापटनम, दुव्वाद, राजमुंदरी, विजयवाड़ा और  नेल्लोर 

-HINDI-