Indian Railways News => Topic started by Mafia on Oct 06, 2013 - 12:01:27 PM


Title - सीआरबी ने किया रेल कोच फैक्ट्री का दौरा
Posted by : Mafia on Oct 06, 2013 - 12:01:27 PM

सात अक्टूबर को था आना, पांच अक्टूबर को ही पहुंच गए लालगंज
रेल पहिया कारखाने की नींव जल्द ही कोई माननीय रखेगा
जागरण संवाददाता, लखनऊ : वैसे तो रेलवे बोर्ड चेयरमैन (सीआरबी) अरुणेंद्र कुमार को सात अक्टूबर को लालगंज कोच फैक्ट्री सहित रेल पहिया कारखाने की जमीन का निरीक्षण करना था, लेकिन वह पांच अक्टूबर को ही अपनी टीम के साथ लालगंज कोच फैक्ट्री पहुंच गए और निरीक्षण किया। अचानक कार्यक्रम बदलने से रेलवे अधिकारियों में जहां हड़कंप मच गया, वहीं राजनीतिक दृष्टिकोण से रायबरेली में रेल पहिया कारखाने की नींव रखने की संभावनाओं को प्रबल माना जा रहा है। लखनऊ पहुंचने के बाद वह सीधे लालगंज गए और शाम को रेलवे आफिसर्स क्लब में एक पार्टी में शिरकत करने के बाद रात में कैफियत एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गए।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक निरीक्षण के दौरान चेयरमैन रेलवे बोर्ड अरुणेंद्र कुमार ने रेल पहिया कारखाने के कार्य में विलंब होने का कारण पूछा। गौरतलब है कि रेल पहिया कारखाने की नींव जल्द से जल्द रखी जाए इसको लेकर केंद्र सरकार भी जल्दबाजी में है। इसके लिए रेल बजट में पैसा भी जारी किया जा चुका है। और इस रेल पहिया कारखाने का निर्माण स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को करवाना है। सूत्रों के मुताबिक रेल पहिया कारखाने व प्रतापगढ़ से रायबरेली होकर लखनऊ के बीच चलने वाली डेमू को हरी झंडी भी जल्द दी जा सकती है।