Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 17, 2016 - 21:19:08 PM


Title - सबसे ज्यादा वाईफाई का उपयोग पटना स्टेशन पर हो रहा है पर पोर्न देखने में
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 17, 2016 - 21:19:08 PM

भारतीय रेलवे लगातार रेलवे स्टेशनों पर वीईफी की सुविधा दे रहा है| अब तक १०० से ज्यादा स्टेशनों पर वाईफाई की सुविधा लगाई जा चुकी है जिसे यात्री उपयोग भी कर रहे हैं|
रेलवे ने यात्रियों के वाईफाई उपयोग को लेकर जो डाटा निकाला है वो जरा चौकाने वाला है| सबसे ज्यादा वाईफाई का उपयोग करने वाले यात्री पटना के हैं पर उपयोग किसी दूसरे काम के बजाय अश्लील वेबसाइट खोजने और देखने में कर रहे हैं|
पिछले ही महीने पटना स्टेशन पर रेलवे ने वाईफाई की शुरुआत की थी| रेलवे अधिकारियों ने बताया की पटना में सबसे ज्यादा योग वाईफाई की सुविधा का उपयोग कर रहे हैं| पटना के बाद इन्टरनेट सर्च में जयपुर का नंबर आता है, फिर बेंगलुरु और फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का|
पटना उत्तर मध्य रेलवे के दानापुर संभाग में आने वाले स्टेशनों में बिहार का पहला स्टेशन है जहाँ वाईफाई शुरू किया गया था|